• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There is a lot of hue and cry over the defeat, why did BJP leader Naqvi say this
Last Updated :प्रयागराज , बुधवार, 17 जुलाई 2024 (20:25 IST)

फुटकर हार पर थोक में हाहाकार, BJP नेता नकवी ने ऐसा क्यों कहा

फुटकर हार पर थोक में हाहाकार, BJP नेता नकवी ने ऐसा क्यों कहा - There is a lot of hue and cry over the defeat, why did BJP leader Naqvi say this
Naqvi on reduction of BJP seats in UP: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हालिया लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में पार्टी की सीटें घटने पर बुधवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ दल को ‘जीरो से हीरो’ बनाने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं ने ऐसे कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। ALSO READ: यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव, क्या है भाजपा का लक्ष्य?
 
40 फीसदी से ज्यादा मत प्रतिशत : मुहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव भदारी के लिए रवाना होने से पहले नकवी ने कहा कि वर्ष 1999 में अटल जी की सरकार के समय इसी उत्तर प्रदेश में भाजपा 60 सीट से घटकर 29 सीट पर और 2004 में 29 से 10 पर आ गई थी। उन्होंने कहा कि वहीं 2009 में पार्टी को 15 सीट से संतोष करना पड़ा था, लेकिन 2014 में भाजपा ने 71 और 2019 में 65 सीट पर जीत हासिल की थी। पिछले लोकसभा चुनावों में 33 सीट के बावजूद हमारा मत प्रतिशत 44 प्रतिशत से अधिक है। ALSO READ: लोकसभा चुनाव में UP में भाजपा की हार के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ की अग्निपरीक्षा!
 
विपक्षी दलों पर निशाना : उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन की सीटें बढ़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए नकवी ने कहा कि फुटकर हार पर थोक में हाहाकार मचाने में लगे विपक्ष के सियासी सूरमाओं को निराशा हाथ लगेगी और उत्तर प्रदेश में भाजपा और मजबूत होकर उभरेगी। ALSO READ: उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक भाजपा में क्यों मचा है बवाल?
 
फिर मजबूत होकर उभरेंगे : उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति जन विश्वास कायम है और हम आने वाले चुनावों में एक बार फिर सीट संख्या में मजबूत होकर उभरेंगे। वहीं कांग्रेस नेतृत्व वाला गठबंधन जल्द ही अपने ही चतुराई के चक्रव्यूह से चारों खाने चित होगा क्योंकि कांग्रेस का फार्मूला है ‘परिवार को पॉवर नहीं तो दूसरों के लिए परेशानी का टॉवर'। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
केजरीवाल की जमानत याचिका पर Delhi high court में फैसला सुरक्षित, 29 जुलाई को अगली सुनवाई