गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. बाइक न्यूज़
  4. 2024 TVS Jupiter 110 launched price in india
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (18:08 IST)

Honda Activa की टेंशन बढ़ाने आया सस्ता TVS Jupiter 110, एक से बढ़कर एक फीचर

jupiter 110
Honda Activa की टेंशन अब बढ़ने वाली है। जुपिटर का नया मॉडल ऑल न्यू 2024 TVS Jupiter 110 लॉन्च हो गया है। इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स हैं। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,700 रुपए (एक्स-शोरूम) है। 2024 TVS Jupiter 110 को 6 रंगों में लॉन्च किया गया है। 2024 TVS Jupiter 110 में स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है, जो स्कूटर के माइलेज को बढ़ाएगी।

2024 TVS Jupiter 110 में नया 113 सीसी का इंजन दिया है जो 8hp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर आउटपुट में तकरीबन 0.1hp की वृद्धि देखने को मिल रही है। स्कूटर सेगमेंट में पहली बार ‘iGO असिस्ट’ माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक से लैस है।
सिस्टम में सामान्य से ज़्यादा पावरफुल बैटरी शामिल है (जो स्कूटर के स्लो करने के दौरान इंजन द्वारा चार्ज होता है) जो ISG मोटर को पावर देता है। सीट के नीचे 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसमें दो हाफ-फेस हेलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं।

टॉप वेरिएंट में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ वॉयस असिस्ट के साथ एक नया ब्लूटूथ-कम्पैटिबल डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। 2024 TVS Jupiter 110 को TVS SmartXconnect ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें फ्रंट एप्रन ओपनिंग फीचर भी मिलता है जो इसे और भी सुविधाजनक बनाता है। ये सेग्मेंट की इकलौती स्कूटर है जिसमें दोनों तरह 12 इंच के व्हील दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
Manipur Violence : कुकी जो के 10 विधायकों ने की जांच में तेजी लाने की अपील, CM बीरेन को लेकर न्‍यायिक आयोग से की यह मांग