शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार चुनाव
  4. Narendra Modi and Rahul Gandhi to address rallies in Bihar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (07:41 IST)

बिहार में आज से सियासी घमासान, NDA के लिए नरेंद्र मोदी तो महागठबंधन के लिए राहुल करेंगे रैलियां

बिहार में आज से सियासी घमासान, NDA के लिए नरेंद्र मोदी तो महागठबंधन के लिए राहुल करेंगे रैलियां - Narendra Modi and Rahul Gandhi to address rallies in Bihar
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) में राजग (NDA) और महागठबंधन दोनों के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डेहरी ऑन सोन, गया और भागलपुर में राजग उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। दूसरी ओर राहुल गांधी भी आज भागलपुर और नवादा में 2 चुनावी रैलियां करेंगे। 
 
डेहरी ऑन सोल और भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनावी सभा करेंगे जबकि गया में उनके साथ जदयू नेता राजीव सिंह लल्लन और जीतनराम मांझी होंगे।
 
नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा. सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा। इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा।’
 
राहुल आज नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव हिसुआ में गांधी के साथ रहेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
मुंबई के सिटी सेंटर मॉल में भीषण आग, 3500 लोगों को बाहर ‍निकाला