• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. china bank nude photo
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जून 2016 (12:29 IST)

चीनः क़र्ज वसूली के लिए नग्न तस्वीरें

चीनः क़र्ज वसूली के लिए नग्न तस्वीरें - china bank nude photo
क़र्ज वसूली के लिए क़र्ज़दाता तरह तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन क़र्ज़दार को शर्मसार करने का भय दिखाकर वसूली करने का अनोखा तरीक़ा चीन में आजमाया जा रहा है।
चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, देश में ग़ैरक़ानूनी बैंक क़र्ज वसूली के लिए ग्राहकों की नग्न तस्वीरें गिरवी के रूप में रखवा रहे हैं। ये बैंक क़र्ज लेने वालों के रिश्तेदारों के बारे में जानकारी लेने के अलावा क़र्ज़दार की नग्न तस्वीर जमा करवा रहे हैं।
 
सरकारी अख़बार 'चाइना डेली' के मुताबिक़, इन तस्वीरों में क़र्ज़दार को अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र के साथ तस्वीर खिंचवानी होती है। ये बैंक क़र्ज वापसी में असफल होने पर क़र्ज़दार को इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देते हैं।
 
ऐसे में कर्ज़दार को शर्मिंदगी और अपनी बदनामी का ख़तरा बना रहता है। हालांकि ये बैंक क़र्ज़दारों से ऊंची दरों पर ब्याज वसूलते हैं। चीन के सरकारी बैंक ग़रीब चीनी नागरिकों को आसानी से क़र्ज़ नहीं देते हैं इसलिए ग़ैरक़ानूनी क़र्जदाता देश में खूब फलफूल रहे हैं।
ये भी पढ़ें
मर्द ने भेजा लिंग का फ़ोटो, महिला का मुंहतोड़ जवाब