शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Barack Obama, Sasha Obama, White House
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (20:29 IST)

ओबामा की बेटी कर रहीं वेटर का काम

ओबामा की बेटी कर रहीं वेटर का काम - Barack Obama, Sasha Obama, White House
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी साशा ओबामा व्हाइट हाउस के ऐशो आराम को छोड़कर अब एक रेस्तरां में काम कर रही हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 15 साल की साशा गर्मी की छुट्टियों में मैसाचुसेट्स के मार्था वाइनयार्ड में एक रेस्तरां में काम कर रही हैं जहां उनका काम भोजन परोसना है।
बोस्टन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार साशा (जिनका पूरा नाम नताशा है) के साथ रेस्तरां में खुफ़िया विभाग के छ: एजेंट भी आते हैं ताकि उनकी सुरक्षा हो सके। ओबामा परिवार गर्मी की छुट्टियों में अक्सर इस शहर में आता है।
 
साशा के साथ काम कर रहे कर्मचारी ने हेराल्ड अख़बार को बताया कि वो नीचे के फ्लोर पर काम कर रही हैं। हम तो चकित थे कि जब ये काम पर आती है तो इसके साथ छ: लोग क्यों आते हैं। फिर हमें पता चल गया कि वे कौन हैं। 
 
व्हाइट हाउस ने साशा के काम के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन मिशेल ओबामा लगातार कहती रही हैं कि वो अपने दोनों बच्चों को बिल्कुल सामान्य तरीके से बड़ा करना चाहती हैं।
 
टेक अवे काउंडर पर काम करने के अलावा साशा का काम टेबल पर ग्राहकों को भोजन पहुंचाना और लंच के समय रेस्तरां को ठीक करने में मदद करना भी है। साशा से पहले उनकी बहन मालिया ने फिल्म के सेटों पर दो बार इंटर्नशिप भी की है।
 
पश्चिमी देशों में बड़ी हस्तियों के बच्चों का इस तरह के काम करना कोई नई बात नहीं है। डेविड और विक्टोरिया बेकहम के बेटे ब्रुकलिन बेकहम लंदन में फिल्ममेकर गाय रिची के दफ्तर में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
'मेरे बच्चे इस तस्वीर को देखकर क्या सोचेंगे'