विहिप नेता कामेश्वर चौपाल का निधन, राम मंदिर के लिए रखी थी पहली ईंट
VHP leader Kameshwar Chaupal : 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया। वे लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। वे पटना के रहने वाले थे। चौपाल ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। आरएसएस ने उन्हें प्रथम कारसेवक की उपाधि से सम्मानित किया था।
राम मंदिर ट्रस्ट के मीडिया सेंटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चौपाल ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य चौपाल लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। वह पटना के रहने वाले थे। उन्होंने 9 नवंबर 1989 को अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम शिलान्यास समारोह में पहली ईंट रखी थी। उस समारोह को कामेश्वर चौपाल ने ही संपन्न कराया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (c) ने उन्हें प्रथम कारसेवक की उपाधि से सम्मानित किया था।
विहिप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट में कहा, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष, बिहार प्रांत के माननीय अध्यक्ष, श्रीरामजन्मभूमि के तीर्थ क्षेत्र के न्यासी, दो बार के सांसद एवं श्री रामलला के मंदिर की प्रथम ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल जी का निधन बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है।
इसी पोस्ट में आगे कहा गया है, हम सब दिवंगत पुण्यात्मा की शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए प्रभु से कामना करते हैं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour