राम मंदिर के परकोटे पर रामायण कालीन चित्रित ब्राज मेटल प्लेट लगाने का कार्य शुरू
Shri Ram Janmabhoomi Temple Ayodhya : श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत से ही राम मंदिर को पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसी निर्माण कार्य के अंतर्गत राम मंदिर के परकोटे का कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। इसी के साथ परकोटे पर रामायण कालीन चित्रित ब्राज मेटल प्लेट लगाने का कार्य भी शुरू हो गया, जिसका निरीक्षण श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने किया।
हालांकि राम मंदिर की सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं और उनकी प्रगति का निरीक्षण समय-समय पर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा करते रहते हैं। इसी निरीक्षण के दौरान चेयरमैन मिश्रा ने राम मंदिर परकोटे पर लगाए गए ब्राज मेटल के चित्र, जिसमें चतुर्भुज रूप धारणी भारत माता के चित्र का अनावरण किया।
इस चित्र में दर्शाया गया है कि माता अपने हाथो़ं में अस्त्र,शस्त्र,पुष्प व ध्वज लिए सिंह की सवारी कर रही हैं। परकोटे पर लगाए जा रहे ब्राज मेटल प्लेट की लंबाई 6 फुट 5 इंच, ऊंचाई 5 फुट व मोटाई 2 फुट 6 इंच है।
यहां जानकारी दे दें कि इसी साइज के प्लेटस पूरे परकोटे में लगाए जाएंगे, जिनकी संख्या 80 होंगी और सभी 80 प्लेटों पर रामायण कालीन श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को चित्रित किया जाएगा, जो राम मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को आकर्षित करेंगे और श्रीराम के जीवन चरित्र से अवगत भी कराएंगे।