Ayodhya : राम मंदिर के मुख्य शिखर का निर्माण शुरू, 4 माह में हो जाएगा तैयार
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर के शिखर का निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि 161 फुट ऊंचे राम मंदिर के शिखर का निर्माण अगले 4 महीने में पूरा होने की उम्मीद है।
मिश्र ने एक बयान में कहा कि मंदिर के शिखर के निर्माण की शुरुआत के साथ ही परिसर में 7 ऋषियों को समर्पित 7 मंदिरों के निर्माण में भी तेजी आई है और इनके भी अगले 4 महीने में बनकर तैयार हो जाने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में तेजी लाने के लिए गुरुवार से 3 दिवसीय समीक्षा बैठक की योजना बनाई गई है जिसमें मजदूरों की कमी होने पर उनकी संख्या बढ़ाने के तरीकों और जरूरत पड़ने पर तकनीकी टीम को विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई थी। नवंबर 2019 में उच्चतम न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने अयोध्या की विवादित जमीन को राम जन्मभूमि मंदिर बनाने के लिए एक ट्रस्ट को सौंपने का आदेश दिया था, वहीं शीर्ष अदालत ने सरकार को सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए किसी अन्य स्थान पर 5 एकड़ जमीन देने का भी निर्देश दिया था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour