शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UP Governor wants to take over Ayodhyas Tapasvi Chhawani, alleges Paramhans Acharya

अयोध्या की तपस्वी छावनी पर कब्जा करना चाहती हैं यूपी की राज्यपाल, परमहंस आचार्य का आरोप

अयोध्या की तपस्वी छावनी पर कब्जा करना चाहती हैं यूपी की राज्यपाल, परमहंस आचार्य का आरोप - UP Governor wants to take over Ayodhyas Tapasvi Chhawani, alleges Paramhans Acharya
Jagatguru Swami Paramhans Acharya Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या के फायर ब्रांड और बड़बोले संत तपस्वी जी की छावनी के महंत जगतगुरु स्वामी परमहंस आचार्य यूं तो अपने बयानों के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (UP Governor Anandiben Patel) को ही अपने लपेटे में ले लिया है। उन्होंने वीडियो जारी कर राज्यपाल पर बहुत ही सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। 
 
क्या कहा परमहंस ने : परमहंस आचार्य ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनके स्थान तपस्वी जी कि छावनी पर कब्जा करना चाह रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल किसी गुजरात के माध्यम से मठ पर कब्जा करना चाहती हैं। इसके लिए अधिकारियों पर उनके द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। 
नरेन्द्र मोदी से लगाई गुहार : उन्होंने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल क्षेत्रवाद फैसला रही हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी इस संबंध में मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि परमहंस आचार्य अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। कई बार तो वे किसी खास मुद्दे को लेकर आत्मदाह तक की धमकी दे चुके हैं। 
 
परमहंस के ताजा आरोपों को लेकर अयोध्या में काफी चर्चा है। क्योंकि उन्होंने राज्यपाल आनंदबेन पटेल पर आरोप लगाया है और आनंदी बेन पटेल को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने जब गुजरात का मुख्‍यमंत्री पद छोड़ा था तब उनके बाद आनंदीबेन पटेल ही राज्य की मुख्‍यमंत्री बनी थीं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Maharashtra Election : तबादला आदेश का नहीं हुआ पालन, CEC ने मुख्‍य सचिव और DGP से मांगा जवाब