शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. tata nexon launched in india prices start at rs 7.99 lakh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 मार्च 2018 (09:03 IST)

इन धमाकेदार फीचर्स के साथ आया टाटा नेक्सन का नया एडिशन

इन धमाकेदार फीचर्स के साथ आया टाटा नेक्सन का नया एडिशन - tata nexon launched in india prices start at rs 7.99 lakh
टाटा मोटर्स ने अपने काम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) नेक्सन का नया संस्करण पेश किया है जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत7.99 लाख रुपए से शुरू होती है। नेक्सन एक्सजेड के पेट्रोल संस्करण की कीमत 7.99 लाख रुपए से तथा डीजल संस्करण की कीमत 8.99 लाख रुपए से शुरू है।

टाटा मोटर्स के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने बयान में कहा कि नेक्सन एक्सजेड उपभोक्ताओं को प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध करा काफी आकर्षक स्थिति में होगी।

नेक्सन एक्सजेड 14 नए फीचरों के साथ ब्रांड को और बेहतर बनाने के प्रति बढ़ाया गया अगला कदम है। नए संस्करण में रिवर्स कैमरा असिस्ट, प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, ऊंचाई घटाने- बढ़ाने योग्य चालक सीट आदि जैसे फीचर हैं।
ये भी पढ़ें
पाक की सात कंपनियों से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा