• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Honda Motorcycle and Scooter India
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 मार्च 2018 (22:31 IST)

होंडा ने पेश की एक्स-ब्लेड, कीमत 78,500 रुपए

होंडा ने पेश की एक्स-ब्लेड, कीमत 78,500 रुपए - Honda Motorcycle and Scooter India
नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी 160 सीसी की स्पोर्ट मोटरसाइकिल को आज बाजार में पेश किया। इसकी दिल्लीमें शोरूम पर कीमत 78,500 रुपए है। कंपनी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में इस नए मॉडल को प्रदर्शित किया था।


कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ( बिक्री एवं विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, ‘हमने अपने वादे के अनुरुप मार्च 2018 से एक्स- ब्लेड की आपूर्ति शुरु कर दी है।’

उन्होंने कहा कि नए मॉडल को नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। एक्स- ब्लेड में162.71 सीसी का इंजन है। यह 8500 आरपीएम पर 13.93 बीएचपी की शक्ति पैदा करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौत के बाद तीन लोगों की जिंदगी रोशन कर गया इलेक्ट्रीशियन