शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee, Dollar, RBI
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 मार्च 2018 (23:34 IST)

डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत - Rupee, Dollar, RBI
मुंबई। वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर होने तथा स्थानीय शेयर बाजार में भारी तेजी के बीच रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 13 पैसे की तेजी के साथ 65.04 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया मजबूत खुला।


कारोबार के दौरान 23 पैसे की तेजी के साथ 64.94 तक मजबूत हो गया। बाद में इसमें कुछ गिरावट आई और यह 65.0675 तक गिरने के बाद अंत में शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे अथवा 0.19 प्रतिशत के लाभ के साथ 65.04 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 65.0199 रुपए प्रति डॉलर और 80.0915 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक आज 610 अंक की तेजी के साथ 33,917.94 अंक पर बंद हुआ। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित रहा, जबकि यूरो और जापानी एन के मुकाबले रुपए में तेजी आई। (भाषा)