ट्रायम्फ ने लांच की धमाकेदार बाइक, ये हैं फीचर्स
ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने भारत में टाइगर 800 रेंज में कई बाइक पेश की हैं। जिनकी शुरुआती कीमत 11.76 लाख रुपए है। नई टाइगर 800 एक्ससीएक्स, एक्सआर समेत 6 नए वेरिएंट में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी ने भारत में केवल तीन ही वेरिएंट उपलब्ध होंगे।
चौथा वेरिएंट कंपनी इस साल के अंत तक लांच कर सकती है। भारत में बाइक के तीन वेरिएंट एक्सआर, एक्सआरएक्स और एक्ससीएक्स मौजूद हैं। इनकी कीमत 11.7 लाख रुपए, 13.1 लाख रुपए और 13.7 लाख रुपए एक्स शोरूम में है।
नई बाइक 95 हॉर्सपावर की ताकत और 79 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। नई टाइगर 800 में नया Aero डिफ्यूजर, फुल एलईडी लाइट, नया ब्लैकलिट स्विचगियर और एक एडजस्टेबल स्क्रीन मिलती है। इसके साथ बाइक में आपको एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, ऑफ रोड प्रो राइड मोड, ब्रेम्बो फ्रंट ब्रेक, एलईडी एंडिकेटर जैसे फीचर मिलते हैं। बाइक में आपको 800 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन मिलता है।
इसके साथ आपको एबीएस, हैंड गार्ड, हिटेड ग्रिप, इंजन प्रोटेक्शन बार आदि भी मिलते हैं। भारत में इस बाइक का मुकाबला होंडा की अफ्रीका ट्विन CRF1000l से होगा। होंडा की इस बाइक में आपको 998 सीसी का इंजन मिलता है। इसकी कीमत भी लगभग 12.90 लाख रुपए है। ट्रायम्फ का कहना है कि कंपनी ने इस बाइक में लगभग 200 नए बदलाव किए हैं।