शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Jaguar Landrover, JLR, XE Car, XF Car
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 मार्च 2018 (18:53 IST)

जगुआर की एक्सई और एक्सएफ अब पेट्रोल इंजन में पेश...

जगुआर की एक्सई और एक्सएफ अब पेट्रोल इंजन में पेश... - Jaguar Landrover, JLR, XE Car, XF Car
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंडरोवर (जेएलआर) ने अपनी सेडान कार एक्सई और एक्सएफ को गुरुवार को भारत में पेश किया। कंपनी ने इनमें नया कम वजनी पेट्रोल इंजन लगाया है। कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि जगुआर एक्सई और एक्सएफ ने भारत में बेहतर प्रदर्शन किया है।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि जगुआर एक्सई में 2 लीटर क्षमता का पूरा एल्युमीनियम से बना इंगेनियम पॉवरट्रेन पेट्रोल इंजन लगा है। इसकी कीमत 35.99 लाख रुपए से शुरू होती है, वहीं एक्सएफ की कीमत 49.80 लाख रुपए से शुरू होती है।

कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि जगुआर एक्सई और एक्सएफ ने भारत में बेहतर प्रदर्शन किया है। अब अपनी इन पुरस्कृत सेडान कारों में नए इंगेनियम पॉवरट्रेन पेट्रोल इंजन से हमें उम्मीद है कि और ज्यादा ग्राहक इनकी ड्राइविंग का अनुभव ले पाएंगे।

इंगेनियम पेट्रोल इंजन में घर्षण कम होता है और पूरी तरह एल्‍यूमीनियम से बनाए जाने के चलते इसकी तापीय क्षमता भी बेहतर होती है, साथ ही वजन में हल्के बनाए जाने से यह इंजन गाड़ी की पूरी क्षमता और उसके डायनामिक्स को बेहतर बनाता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रविशंकर समेत 6 प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित