• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Rajya Sabha, Ravi Shankar Prasad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 मार्च 2018 (19:08 IST)

रविशंकर समेत 6 प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

रविशंकर समेत 6 प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित - Rajya Sabha, Ravi Shankar Prasad
पटना। बिहार से राज्यसभा के लिए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत सभी 6 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।


राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह विधानसभा के सचिव रामश्रेष्ठ राय ने नाम वापस लेने की समयसीमा समाप्त होने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, उद्योगपति महेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ किंग महेन्द्र, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक अशफाक करीम तथा कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

बिहार से राज्यसभा की 6 सीटों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई वाले महागठबंधन की ओर से 3-3 उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसके कारण मतदान कराने की नौबत नहीं आई और सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

राजग के मुख्य घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से रविशंकर प्रसाद और जदयू की ओर से वशिष्ठ नारायण सिंह तथा महेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ किंग महेन्द्र, महागठबंधन के मुख्य घटक राजद की ओर से मनोज झा और अशफाक करीम तथा कांग्रेस की ओर से अखिलेश प्रसाद सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।

गौरतलब है कि 2 अप्रैल को रिक्त होने वाली राज्यसभा की सभी 6 सीटें सत्तापक्ष की थी। इस बार के चुनाव में विरोधी दल राजद को 2 और कांग्रेस को 1 सीट का फायदा हुआ है। बिहार से राज्यसभा में कांग्रेस का 1 भी सदस्य नहीं था, लेकिन इस बार अखिलेश सिंह के रूप में कांग्रेस का भी खाता खुल गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कभी-कभी पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं : अखिलेश