शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. royal enfield interceptor 650 twin and continental gt-650 twin
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 नवंबर 2017 (14:13 IST)

धमाका करने आ रही हैं एनफिल्ड की दो दमदार बाइक्स

धमाका करने आ रही हैं एनफिल्ड की दो दमदार बाइक्स - royal enfield interceptor 650 twin and continental gt-650 twin
इन दिनो रॉयल एनफिल्ड की बाइक्स बहुत पसंद आ रही है। रॉयल एनफील्ड ने दो बाइक्स का प्रदर्शन मिलान के EICMA मोटरसाइकल शो में किया। इंटरसैप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ट्विन नाम की बाइक हाल ही में शो में प्रदर्शित की गई। 650 सीसी इंजन वाली यह बाइक अब तक की सबसे दमदार बाइक मानी जा रही है। लुक की बात करें तो इन दोनों बाइक्स को बेहद क्लासिक बनाया है। 
 
दोनों ही बाइक्स में एक जैसे ही इंजन और चेसिस दिए गए हैं। इंटरसेप्टर 650 को पुराना रोड्सटर स्टाइल और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को हमेशा की तरह कैफे रेसर बाइक जैसा बनाया है। कंपनी का कहना है कि दोनों बाइक्स में 5 प्रतिशत ही समानता है। 
बाइक्स में 648 सीसी का पैरेलल-ट्विन एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है। बाइक में लगा इंजन 7100 rpm पर 47 bhp पावर और 4000 rpm पर 52 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का वाइब्रेशन कम करने के लिए इनमें बैलेंसर शाफ्ट भी लगाई है। दोनों बाइक्स में स्लिप असिस्ट क्लच वाले 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। खबरों के मुताबिक कंपनी इन्हें जल्द ही भारत में लांच कर सकती है। इन बाइक्स की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि इनकी कीमत ज्यादा नहीं होगी।