गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Royal Enfield, Royal Enfield Sale
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (18:21 IST)

मार्च में बिकीं 60133 रॉयल एनफील्ड

मार्च में बिकीं 60133 रॉयल एनफील्ड - Royal Enfield, Royal Enfield Sale
नई दिल्ली। आयशर मोटर्स की दुपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड की मार्च में कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 60,113 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 51,320 मोटरसाइकलों की बिक्री की थी।
 
आयशर मोटर्स ने एक बयान में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में उसकी बिक्री 6,66,490 वाहन रही, जो वित्त वर्ष 2015-16 में इससे 31 प्रतिशत कम यानी 5,08,154 वाहन थी। कंपनी ने बताया कि मार्च में उसने कुल 1,564 वाहनों का निर्यात किया जबकि मार्च 2016 में यह 1,261 वाहन था। (भाषा)