मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Royal Enfield CEO Vinod Dasari resigns
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अगस्त 2021 (21:37 IST)

Royal Enfield के CEO विनोद दसारी ने दिया इस्तीफा

Royal Enfield के CEO विनोद दसारी ने दिया इस्तीफा - Royal Enfield CEO Vinod Dasari resigns
आयशर मोटर्स की डिविजन रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के सीईओ विनोद दसारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे करीब 2 साल से इस पद पर थे।
 
दसारी आयशर मोटर्स के बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। बी गोविंदराजन इस पद की जिम्मेदारी को संभालेंगे। वे 2013 से कंपनी में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर हैं।
 
दसारी 13 अगस्त को पद छोड़ेंगे। मीडिया खबरों के मुताबिक गोविंदराजन 18 अगस्त से नई जिम्मेदारी संभालेंगे। गोविंदराजन को आयशर मोटर्स के बोर्ड में होलटाइम डायरेक्टर और रॉयल एनफील्ड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें
भारत ने UNSC में क्यों उठाया समुद्री सुरक्षा का मुद्दा, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से जानिए