MG Motor ने शुरू किया Hector Plus का उत्पादन, जुलाई में करेगी लांच
नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने अपने गुजरात के हलोल संयंत्र में हेक्टर प्लस का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी की योजना इसे जुलाई में भारतीय बाजार में उतारने की है। यह भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश होगी।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में दर्शाया गया था। कंपनी इसकी बिक्री जुलाई से शुरू करेगी। यह कंपनी के पूर्ववर्ती हेक्टर मॉडल से अलग होगा। इसमें कंपनी ने बीच में 'कैप्टन' सीट दी है। साथ ही कार में पीछे की तरफ भी सीट हैं ताकि पारिवारिक जरूरतों को पूरा किया जा सके।
इसके अलावा हेडलैंप, आगे और पीछे के बंपर समेत कई अन्य फीचर में बदलाव किया गया है। कंपनी के मुख्य संयंत्र अधिकारी मनीष मानेक ने कहा कि हेक्टर प्लस को पारिवारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। (भाषा)