एंप्री ने लांच किया मैग्नस प्रो ई-स्कूटर, एक बार चार्ज करने पर करेगा 80 किलोमीटर तक का सफर
मुंबई। एंप्री इलेक्ट्रिक व्हीकल ने सोमवार को अपना ई-स्कूटर मैग्नस प्रो पेश किया। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 73,990 रुपए है। एंप्री इलेक्ट्रिक, ग्रीव्ज कॉटन की ई-वाहन इकाई है। कंपनी का दावा है कि मैग्नस प्रो एक बार चार्ज करने पर 75 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें चोरी से रक्षा वाला अलार्म, डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन इत्यादि फीचर हैं।
ग्रीव्ज कॉटन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नागेश भसवनहाली ने कहा कि कोविड-19 के बाद निजी वाहनों की ओर रुझान बढ़ा है। नया मैग्नस प्रो इस दिशा में एक बड़ा कदम है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अब रियो-इलाइट, जील, वी48 सीरीज, रियो सीरीज और मैग्नस ई-वाहन हो गए हैं। (भाषा)