शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Maruti made masks, gloves and other products for customers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 जून 2020 (12:35 IST)

COVID-19 : Maruti ने ग्राहकों के लिए बनाए मास्क, दस्ताने समेत अन्य उत्पाद

COVID-19 : Maruti ने ग्राहकों के लिए बनाए मास्क, दस्ताने समेत अन्य उत्पाद - Maruti made masks, gloves and other products for customers
नई दिल्ली। कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने गुरुवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी के बीच अपने ग्राहकों के लिए मास्क, दस्ताने, चेहरे को ढंकने के उपकरण (फेस शील्ड) समेत अन्य उत्पाद बनाए हैं।

कंपनी के स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े ये उत्पाद कार एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए हैं। इसकी कीमत 10 रुपए से लेकर 650 रुपए तक है। उत्पादों में फेस मास्क, जूते को ढंकने के लिए कवर, दस्ताने और फेस शील्ड शामिल हैं।

ग्राहक समीप के मारुति के शोरूम जाकर या वेबसाइट पर ऑनलाइन इन नए उत्पादों की जानकारी ले सकते हैं।कंपनी ने कहा कि ग्राहकों के बीच भरोसा मजबूत करने के लिए वह अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता श्रेणी में और उत्पाद लाएगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन में वुहान के बाद एक और शहर में होगी सभी नागरिकों की Corona जांच