शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 4 june
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (02:30 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 4 june
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना वायरस गुरुवार की रात 2 बजे तक दुनियाभर में 3 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका था जबकि संक्रमितों की संख्या 66 लाख 62 हजार को पार कर गई है। भारत में कोरोना 6,363 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 26 हजार से अधिक हो गया है। महाराष्ट्र में 1 दिन में 123 लोगों की मौत हुई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,91,001 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 66,62,008 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 32,14,236 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 2,26,693 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 6,363 लोगों की मौत
-भारत में 1,08,450 मरीज स्वस्थ हुए

-कर्नाटक सरकार ने देश में लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 के तहत कर्नाटक सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के दौरान रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक राज्य परिवहन की बसों को संचालित करने की अनुमति दी। इन घंटों के दौरान ‘पिकअप पॉइंट’ या बस स्टैंड से यात्रियों को लाने के लिए ऑटो, टैक्सी और कैब चलाने की अनुमति दी है।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2933 नए मामले। कुल संक्रमितों की संख्या 77,793। 123 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 2710 

- दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,359 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार के पार चला गया। दिल्ली में अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 1,513 संक्रमण के मामले 3 जून को सामने आए थे।

- गुजरात में पिछले 24 घंटे में 492 नए मामले सामने आए, जो कि अभी तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 18,601 हो गए। वहीं 33 और मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई।
 
- मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,442 नए मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 44,704 पहुंच गया, जबकि इस महामारी से 48 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,465 हो गई है।
 
- राजस्थान में कोरोना से 4 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मृतकों की संख्या 213 हो गई है। इसके साथ ही 210 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 9862 हो गई है।
 
- मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 174 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 8,762 तक पहुंच गई। 6 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 377 पर पहुंच गया है।

- पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 283 हो गई है, वहीं 368 नए मामलों के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6876 पहुंच गई है।
 
- श्रीनगर में 60 वर्षीय व्यक्ति की कोविड-19 से मौत, मृतक संख्या 35 हुई
- केरल में कोरोना वायरस के 94 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
- नेपाल में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 334 नए मामले सामने आए
- अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 42 हुई
- हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 10 नये मामले, 17 ठीक हुए, संक्रमितों की संख्या 370 पहुंची
- बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 28 लोगों की मौत, संक्रमित मामलों की संख्या 4420 हुई
- केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 94 मामले सामने आए संक्रमितों की संख्या 1,588 हुई। कुल मृतक संख्या 14

- तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,384 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 27,256 हुई। 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 220 पहुंची
-  नासिक में 2 की मौत, संक्रमण के 63 नए मामले
-छत्तीसगढ में 52 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार की ओर से समय पर की गई कार्रवाई की वजह से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम रहे।
-कुवैत और मुंबई से बिजनौर लौटे 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
 
-चीन में वुहान के बाद हेलोंगजियांग प्रांत के मुदानजियांग शहर में होगी सभी नागरिकों की जांच
-मिजोरम में अब तक कोरोना के 17 मामले आ चुके हैं। इनमें से 16 एक्टिव केस, 1 मरीज डिस्चार्ज
-दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1513 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए  
-मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मरने वाले जॉर्ज फ्लॉयड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई और उससे यह पता चला है कि फ्लॉयड कोविड-19 से संक्रमित भी रह चुका था।
-अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर भारत एवं ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इजराइल और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की।
-रक्षा सचिव में दिखे कोविड-19 के लक्षण, 35 अफसर होम क्वारंटाइन
-श्रम मंत्रालय के 2 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित, श्रम शक्ति भवन 2 दिन के लिए सील
ये भी पढ़ें
केंद्र ने कार्यालयों के लिए जारी की SOP, संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों के लोग करें वर्क फ्रॉम होम