• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Mercedes to hike model prices by up to 3% from April 1
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (17:29 IST)

Mercedes की कारें 1 अप्रैल से 50,000 से 5 लाख रुपए तक महंगी होंगी

Mercedes की कारें 1 अप्रैल से 50,000 से 5 लाख रुपए तक महंगी होंगी - Mercedes to hike model prices by up to 3% from April 1
Mercedes-Benz India ने अपनी समूची मॉडल सीरीज की कीमतों में 1 अप्रैल से 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। 
 
इस मूल्यवृद्धि के बाद पुणे स्थित इस कंपनी की कारें 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक महंगी हो जाएंगी। लग्जरी कार कंपनी ने बयान में कहा कि समूची मॉडल सीरीज के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ेंगे। लॉजिस्टिक्स के साथ उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है।
बयान में कहा गया है कि उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी से परिचालन की लागत में भी इजाफा हुआ है। इस वजह से हमें अपने सभी मॉडलों की शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।
 
कौनसे मॉडल में कितनी होगी बढ़ोतरी : 1 अप्रैल से ए 200 लिमोजिन की कीमत 42 लाख रुपए से शुरू होगी। जीएलए मॉडल की शुरुआती कीमत 45 लाख रुपए, जीएलसी 200 की 62 लाख रुपए, जीएलई डी 4 एम की 86 लाख रुपए, जीएलएस 400 डी 4 एम की 1.16 करोड़ रुपए और एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 200 की 71 लाख रुपए होगी।
 
इसके अलावा एस-क्लास350 डी की शुरुआती शोरूम कीमत 1.6 करोड़ रुपए, एएमजी ई 63 एस 4मैटिक (सीबीयू) की 1.77 करोड़ रुपए, एएमजी-जीटी 63 एस 4 डोर कूपे (सीबीयू) की 2.7 करोड़ रुपए होगी।
ये भी पढ़ें
कश्मीर का कसैला सच : तुम्हारा नाम हिट लिस्ट में आ गया, बाहर मत निकलना...