गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Skoda Slavia 2022 launched in India; price starts at Rs 10.69 lakh
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (17:36 IST)

भारत में लॉन्च हुई नई सेडान Skoda Slavia, कीमत 10.69 लाख से शुरू

भारत में लॉन्च हुई नई सेडान Skoda Slavia, कीमत 10.69 लाख से शुरू - Skoda Slavia 2022 launched in India; price starts at Rs 10.69 lakh
स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी पूरी तरह नई स्लाविया कार बाजार में उतारी है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए है।
 
प्रीमियम मिड-साइज सेडान श्रेणी में पेश किए गए इस मॉडल को स्कोडा तीन संस्करणों.... एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में लेकर आई है। एक लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन वाली इस सेडान कार में छह स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स होगा।
 
इसके अलावा इस मॉडल के एम्बिशन एवं स्टाइल संस्करण में छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा। स्कोडा की इस सेडान कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, हुंदै की वरना और मारुति सुजुकी की सियाज से मुकाबला होगा।
 
कंपनी ने कहा कि स्लाविया एक्टिव के मैनुअल संस्करण की कीमत 10.69 लाख रुपए रखी गई है। वहीं स्टाइल ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 15.39 लाख रुपए है। 
 
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि हम स्लाविया 1.0 टीएसई के साथ ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य दे रहे हैं।

इस कार के शुरुआती प्रदर्शन से ही हमें लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती रही है। कंपनी की स्लाविया को 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ भी उतारने की योजना है। स्कोडा ने पिछले साल कुशाक मॉडल को भी भारतीय बाजार में पेश किया था।
ये भी पढ़ें
चीन ने अमेरिका से संबंधों में सुधार के लिए कदम उठाने की अपील की