गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Skoda Slavia Production Begins In India; Launch In March 2022
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 जनवरी 2022 (17:04 IST)

जल्द लॉन्च हो सकती है स्कोडा स्लाविया, कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन

जल्द लॉन्च हो सकती है स्कोडा स्लाविया, कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन - Skoda Slavia Production Begins In India; Launch In March 2022
स्कोडा ऑटो इंडिया इस वर्ष जनवरी में अपनी कार स्कोडा कोडिएक को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी का फोकस स्कोडा स्लाविया पर है।
 
स्कोडा ऑटो इंडिया ने पुणे के चाकन प्लांट से अपनी मीड-साइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्लाविया का प्रोडक्शन शुरू करने करने का ऐलान किया है। इसकी बिक्री मार्च में शुरू की जा सकती है।
 
2021 में नवंबर में सेडान स्कोडा स्लाविया की झलक दिखाई गई थी। इसके बाद यह सेडान काफी चर्चा में है और लोग इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं।

स्कोडा स्लाविया के इंटीरियर में डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जो कुशाक एसयूवी के अंदर भी देखा जाता है।
 
डुअल-टोन इंटीरियर में रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल कॉकपिट, पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी स्कोडा कोडिएक में दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
Neta ji Subhash Chandra Bose: एक मौत, कितनी थ्‍योरीज! 18 अगस्त 1945 से 2022 तक नेताजी की ‘मौत की रहस्‍यमयी दास्‍तां’