जल्द लॉन्च हो सकती है स्कोडा स्लाविया, कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन
स्कोडा ऑटो इंडिया इस वर्ष जनवरी में अपनी कार स्कोडा कोडिएक को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी का फोकस स्कोडा स्लाविया पर है।
स्कोडा ऑटो इंडिया ने पुणे के चाकन प्लांट से अपनी मीड-साइज प्रीमियम सेडान स्कोडा स्लाविया का प्रोडक्शन शुरू करने करने का ऐलान किया है। इसकी बिक्री मार्च में शुरू की जा सकती है।
2021 में नवंबर में सेडान स्कोडा स्लाविया की झलक दिखाई गई थी। इसके बाद यह सेडान काफी चर्चा में है और लोग इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं।
स्कोडा स्लाविया के इंटीरियर में डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जो कुशाक एसयूवी के अंदर भी देखा जाता है।
डुअल-टोन इंटीरियर में रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल कॉकपिट, पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं भी स्कोडा कोडिएक में दिए गए हैं।