रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. 2022 Renault Kwid launched in India; prices start at Rs 4.49 lakh
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मार्च 2022 (20:23 IST)

भारत में आज लॉन्च हुई एक और सस्ती गाड़ी, Alto को देगी टक्कर, कीमत है सिर्फ...

भारत में आज लॉन्च हुई एक और सस्ती गाड़ी, Alto को देगी टक्कर, कीमत है सिर्फ... - 2022 Renault Kwid launched in India; prices start at Rs 4.49 lakh
फ्रांस की कार कंपनी रेनो (Renault) ने अपनी प्रवेश स्तर की कार क्विड (Kwid) का नया संस्करण उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपए है। कीमत में देखा जाए तो यह ऑल्टो को टक्कर देगी।
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो नई क्विड 0.8 लीटर और एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दोनों में आएगी।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि क्विड माई22 क्लाइंबर सीरीज के तहत ग्राहकों को नए रंगों का ऑप्शन भी मिलेगा।
 
कंपनी ने कहा कि यह मॉडल भारतीय बाजार की सभी सुरक्षा जरूरतों का अनुपालन करता है। कंपनी ने दावा किया है कि एआरएआई परीक्षण प्रमाणन के तहत क्विड 0.8 लीटर कार एक लीटर ईंधन में 22.25 किलोमीटर दौड़ सकती है।