गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. maruti suzuki recalls 11177 grand vitara suv due to faulty seat belt issue
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2023 (18:33 IST)

Grand Vitara में तकनीकी खराबी, सुरक्षा से जुड़ा है मामला, maruti ने रिकॉल की 11,177 कारें

Grand Vitara में तकनीकी खराबी, सुरक्षा से जुड़ा है मामला, maruti ने रिकॉल की 11,177 कारें - maruti suzuki recalls 11177 grand vitara suv due to faulty seat belt issue
देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने एसयूवी मॉडल ग्रांड विटारा की 11,177 इकाइयों को वापस मंगाने का ऐलान किया है। कार में कुछ तकनीकी कमी आने के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया है। इन कारों का निर्माण 8 अगस्त, 2022 से 15 नवंबर, 2022 के बीच हुआ था।
 
कंपनी ने शेयर बाजारों को इसकी सूचना देते हुए कहा कि पिछली सीट की बेल्ट में कुछ तकनीकी खामी को दूर करने के लिए इन वाहनों को वापस मंगाने का फैसला किया गया है।
 
प्रभावित इकाइयों का विनिर्माण 8 अगस्त, 2022 से 15 नवंबर, 2022 के बीच हुआ था। ऐसी आशंका है कि ग्रांड विटारा की इन इकाइयों के रियर सीट बेल्ट के ब्रैकेट आगे चलकर ढीले हो सकते हैं। इसी खामी को दूर करने के लिए इन वाहनों को वापस मंगाकर दुरुस्त किया जाएगा।
 
इस बारे में कंपनी की तरफ से वाहन मालिकों को अधिकृत डीलर वर्कशॉप पर लाने के बारे में सूचना दी जाएगी। वहां पर प्रभावित हिस्से का मुआयना कर फ्री में उसे बदल दिया जाएगा।
 
मारुति ने पिछले हफ्ते भी अपने कुछ अन्य मॉडलों की 17,362 इकाइयों को वापस मंगाने की घोषणा की थी। 8 दिसंबर, 2022 से 12 जनवरी, 2023 के बीच बने इन वाहनों के एयरबैग कंट्रोलर को बदला जाएगा।
ये भी पढ़ें
BharOS यूजर्स को दे पाएगा सिक्योरिटी का भरोसा? जानिए स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम के खास फीचर्स