मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. ऑटो एक्सपो 2023
  4. Auto Expo 2023: Maruti Suzuki eVX EV SUV concept breaks cover
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (00:09 IST)

Auto Expo 2023 Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV खूबसूरत डिजाइन के साथ मिलेगी 550 KM की जबर्दस्त रेंज

Auto Expo 2023 Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV  खूबसूरत डिजाइन के साथ मिलेगी 550 KM की जबर्दस्त रेंज - Auto Expo 2023: Maruti Suzuki eVX EV SUV concept breaks cover
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी ‘EVX’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया। यह ऑटो एक्सपो का सबसे बड़ा आकर्षण रही। कंपनी ने बताया कि कार 2025 तक बाजार में आएगी। कॉन्सेफ्ट eVX एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट है, जिसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है।
कंपनी ने ​​​​​​एक्सपो में वैगन-R फ्लेक्स फ्यूल, ब्रेजाS-CNG, ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक हाइब्रिड, XL6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट समेत 16 व्हीकल्स की एक वाइड रेंज भी पेश की।
सुजुकी की कॉन्सेप्ट ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।
 
यहां एक्सपो में कार का अनावरण करते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि हमारी योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है।
सुजुकी समूह में हमारे लिए ग्लोबल वॉर्मिंग के लिए समाधान ढूंढना प्राथमिकता है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा कि हाइब्रिड, सीएनजी, बायो-सीएनजी, एथेनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी सभी प्रौद्योगिकियों पर गौर करने में हम विश्वास रखते हैं ताकि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन और तेल आयात के खर्च को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों का समर्थन कर सकें।
ये भी पढ़ें
अखिलेश का सवाल-क्या अब नाविकों का रोजगार भी छीनेगी भाजपा?