मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. ऑटो एक्सपो 2023
  4. maruti jimny fronx suv unveiled auto expo 2023 booking starts details
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (17:54 IST)

Auto Expo 2023 : मारुति ने 5-डोर Jimny और Fronx SUV से पर्दा उठाया, बुकिंग भी शुरू की

Auto Expo 2023 : मारुति ने 5-डोर Jimny और Fronx SUV से पर्दा उठाया, बुकिंग भी शुरू की - maruti jimny fronx suv unveiled auto expo 2023 booking starts details
ग्रेडर नोएडा। मारुति सुजुकी इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी बहु प्रतीक्षित 5 डोर वाली एसयूवी जिम्नी के साथ ही बलेनो पर आधारित स्पोर्टी एसयूवी फ्रोंक्स को लॉन्च कर दिया। इसके साथ ही इन दोनों की आज से ही बुकिंग भी शुरू कर दी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशी टेकेयूची ने 16वें ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन आज इन दोनों एसयूवी को लॉन्च किया। 
 
जिम्नी के महिन्द्रा की लोकप्रिय ऑफरोडर एसयूवी थार को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है क्योंकि सुजुकी कॉर्पोरेशन इसको दुनिया के 190 से अधिक देशों में पहले से बेच रही है और अब इसको भारतीय बाजार में उतारी है।
 
उन्होंने कहा कि इन दोनों वाहनों में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। फ्रोंक्स में 6 एयरबैग दिए गए हैं साथ ही सुरक्षा के लिए आवश्यक अन्य सभी फीचर्स भी हैं।
उन्होंने कहा कि फ्रोंक्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है और 11 हजार रुपए में इसे बुक किया जा सकता है। इसको दो इंजन विकल्पों में उतारा जा रहा है। इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन शामिल है। जिम्नी में 1.5 लीटर का के 15 बी पेट्रोल इंजन है। इसकी बिक्री कंपनी मई 2023 में शुरू करने वाली है। इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं।
 
टेकेयूची ने इन दोनों एसयूवी के बल पर भारत में इस श्रेणी के वाहन बाजार में अगले वित्त वर्ष में अव्वल स्थान हासिल करने की उम्मीद जताते हुए कहा कि दुनिया के 199 देशों में जिम्नी पहले से बिक रही है और अब तक 32 लाख से अधिक जिम्नी सड़कों पर उतर चुकी है। 
 
उन्होंने कहा कि भारतीय ग्राहकों को यह अधिक पंसद आने वाली एसयूवी होगी क्योंकि यह फोर व्हील ड्राइव वाहन है।
ये भी पढ़ें
हुबली में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, SPG घेरा तोड़कर हार पहनाने के लिए करीब पहुंचा युवक