गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. ऑटो एक्सपो 2023
  4. lexus reveals lexus rx new suv equipped with many hi tech features
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (17:40 IST)

Auto expo 2023 : टोयोटा ने लक्जरी एसयूवी Lexus RX से उठाया पर्दा, हाईटेक हैं फीचर्स

Auto expo 2023 : टोयोटा ने लक्जरी एसयूवी Lexus RX से उठाया पर्दा, हाईटेक हैं फीचर्स - lexus reveals lexus rx new suv equipped with many hi tech features
टोयोटा की लग्जरी वाहन इकाई लेक्सस ने ऑटो एक्सपो-2023 में अपनी नई एसयूवी Lexus RX को रिवील कर दिया है। इस कार की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है। हालांकि कंपनी इस कार की कीमत की घोषणा साल की पहली तिमाही यानी मार्च तक की जा सकता है।
एसयूवी में कई हाइटेक फीचर्स हैं। Lexus RX को अप्रैल से डिलीवर किया जा सकता है। आरएक्स में कंपनी 366 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन ऑफर करती है।
फीचर्स के तौर पर आरएक्स में वॉयरलैस एपल कारप्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर व्यू मिरर, इंटेलीजेंट असिस्टेंट, एडवांस पार्क, ट्रैफिक जाम असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें
करणी सेना ने खाई कसम, भाजपा को नहीं करेंगे वोट, महिलाओं ने CM शिवराज के खिलाफ खोला मोर्चा