• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Hyundai to hike car prices in new year
Last Updated : गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (12:56 IST)

महंगी होंगी huyndai की कारें, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम?

Hyundai i20 N Line
hyundai cars price : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को एक जनवरी 2025 से अपने विभिन्न मॉडल वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपए तक की वृद्धि की घोषणा की। इस फैसले से नए साल हुंडई की सभी कारें महंगी हो जाएगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बयान में कहा, कच्चे माल की लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई है। 
 
एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि के साथ अब इस लागत वृद्धि का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिये वहन करना अनिवार्य हो गया है। यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी सीमा 25000 रुपए तक होगी। मूल्य वृद्धि का असर 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा।
 
गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े। वर्तमान में एचएमआईएल की विभिन्न वाहन श्रृंखला की कीमत 5.92 से 46.05 लाख रुपए के बीच है।
 
हुंडई भारत में कुल 13 कारें बेचती हैं। इनमें 8 SUV हैं। क्रेटा, अल्काजार, एक्सटर, वेन्यू, वरना, ग्रेंड, आरा, ट्यूसान, आई20, आई 20 एन लाइन, आयनिक 5, क्रेटा एन लाइन और वेन्यू एन लाइन कंपनी को भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बनाती है। इसी वर्ष नवंबर में कंपनी ट्यूसान फेसलिस्ट भी लांच कर सकती है। 2025 में भी क्रेटा ईवी, न्यू सैटा फे, आयनिक 6, स्टारगेजर, पैलासाइट जैसी कारें लांचिंग के लिए तैयार है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
वन मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर, बड़ा सवाल कौन संभालेगा अब विभाग की जिम्मेदारी?