• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. hero electric posts over two fold jump in festive season retail sales during oct 1 nov 15
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 नवंबर 2021 (17:58 IST)

त्योहारी सीजन में लोगों ने जमकर खरीदे ई-व्हीकल, Hero Electric की सेल हुई दोगुनी

त्योहारी सीजन में लोगों ने जमकर खरीदे ई-व्हीकल, Hero Electric की सेल हुई दोगुनी - hero electric posts over two fold jump in festive season retail sales during oct 1 nov 15
हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) की त्योहारी सीजन (1 अक्टूबर से 15 नवंबर) की खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोगुना से अधिक होकर 24,000 इकाई रही है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 11,339 वाहन बेचे थे।
 
कंपनी ने कहा कि फेम दो (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्टिक वेहिकल्स इन इंडिया) नीति में हालिया संशोधन से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है। इस नीति के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया पर अग्रिम प्रोत्साहन दिया जाता है।
 
हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा कि इस सीजन में हमें अपने शोरूम पर दो स्पष्ट संकेत देखने को मिले। 
 
बड़ी संख्या में ग्राहकों ने पेट्रोल बाइक की तुलना में हीरो ई-बाइक को प्राथमिकता दी। वहीं बड़ी संख्या में ग्राहकों ने पर्यावरण और टिकाऊ क्षमता की वजह से ऐसी बाइक खरीदीं।
ये भी पढ़ें
कश्मीर के रामबाग में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, अब तक 148 का खात्मा