बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. BMW Electric Scooter CE 04 Debuts With 130 Kms Range, 120 Kmph Top Speed
Written By
Last Updated : शनिवार, 10 जुलाई 2021 (16:57 IST)

BMW का बेहद स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैं धमाकेदार

BMW का बेहद स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स हैं धमाकेदार - BMW Electric Scooter CE 04 Debuts With 130 Kms Range, 120 Kmph Top Speed
BMW अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है। कंपनी को उम्मीद है कि इसे कारों की तरह ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलेगा। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर CE-04 को पेश किया है जो देखने में बेहद स्टाइलिश तो है ही साथ ही साथ इसमें जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं।
 
BMW CE-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 8.9 kWh की बैटरी दी गई है। BMW CE 04 2.6 सेकंड में 0 से 50kmph तक स्पीड ले सकता है।

इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा की है। इससे इलेक्ट्रिक मोटर 41.5 bhp की मैक्सिमम पावर जरनरेट करने में सक्षम होगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर की दमदार रेंज देगा जो भारत में मिलने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी ज्यादा है।

BMW CE-04 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैप नेविगेशन, कनेक्टिविटी फीचर ऑफर किया जाएगा।

बीएमडब्ल्यू सीई-04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और इंडिकेटर मिलता है। इस स्कूटर की ऊंचाई कम हैं और हैंडलबार ऊंचाई पर दिया गया है। स्कूटर में एक क्रूजर बाइक का राइडिंग पोजीशन मिलती है जिससे राइडर को बेहद आराम मिलता है।