गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Microsoft Launches Windows 11 in a Reboot for the App-Economy Age
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 जून 2021 (08:25 IST)

Microsoft ने लांच किया Windows 11, इन कम्प्यूटर्स पर मुफ्त में होगा अपडेट

Microsoft ने लांच किया Windows 11, इन कम्प्यूटर्स पर मुफ्त में होगा अपडेट - Microsoft Launches Windows 11 in a Reboot for the App-Economy Age
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने ‘विंडोज’ सॉफ्टवेयर का नया संस्करण ‘विंडोज 11’ पेश किया है। इसमें नया स्टार्ट मीनू और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स हैं।

माइक्रोसॉफ्ट के ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’ के नए संस्करण का ऐलान गुरुवार को किया गया। यह ‘ऑपरेटिंग सिस्टम’, सॉफ्टवेयर ‘विंडोज 10’ के बाद का संस्करण होगा जिसे कम्पनी ने 2015 में पेश किया था।

उम्मीद जताई जा रही है कि विंडोज 11 इस साल के अंत तक नए कम्प्यूटरों पर उपलब्ध होगा और विंडोज 10 वाले कम्प्यूटरों के लिए अपडेट के रूप में मुफ्त उपलब्ध होगा।