टेक्नो स्पार्क गो 2021 स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2020 का सक्सेसर है और यह फोन साल 2019 में आए मॉडल का सक्सेसर था। स्मार्टफोन सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है। कीमत की बात करें भारत में 7,299 रुपए है। यह कीमत फोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है।
स्मार्टफोन की सेल 7 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो डुअल-सिम टेक्नो स्पार्क गो 2021 फोन Android 10 (Go Edition) पर चलता है।
इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 480 निट्स ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो शामिल है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो स्पार्क गो 2021 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/ 1.8 अपर्चर से लैस है। दूसरे कैमरे से संबंधित जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2 आदि शामिल हैं। स्मार्टफोन सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।