गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. ऑटो एक्सपो 2020
  4. Auto Expo : Track N Tail products of tracking, safety and infotainment
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (17:45 IST)

Auto Expo : Track N Tail ने पेश किए ट्रैकिंग, सेफ्टी और इंफोटेनमेंट के नए उत्पाद

Auto Expo : Track N Tail ने पेश किए ट्रैकिंग, सेफ्टी और इंफोटेनमेंट के नए उत्पाद - Auto Expo : Track N Tail products of tracking, safety and infotainment
नई दिल्ली। अत्याधुनिक वाहन टेलीमैटिक्स समाधान प्रदान करने वाली इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) कंपनी ट्रैक एन टेल ने गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए टेलीमैटिक्स समाधानों की रेंज प्रदर्शित की है।
 
कंपनी ने कहा कि ये डिवाइस और समाधान ऑपरेटर को 'स्टेट ऑफ चार्ज (एसओसी)' की निगरानी करने , जीपीएस के माध्यम से वाहन को ट्रैक करने, चोरी या दुरुपयोग होने के मामले में जियो-फेन्सिंग उपलब्ध कराने और ओवर-स्पीडिंग अलर्ट आदि प्रदान करते हैं।
 
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रांशु गुप्ता ने कहा कि ऑटो एक्सपो का फोकस इलेक्ट्रिक वाहन पर रखने के साथ हम आईओटी डिवाइस की अपनी रेंज प्रदर्शित कर रहे हैं, जो विशेष रूप से ईवी फ्लीट ऑपरेटरों तथा ओईएम समाधान के रूप में ईवी वाहन निर्माताओं को लक्षित करती है।
 
निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए अत्याधुनिक आईओटी तकनीक से लैस उत्पाद पेश किए हैं और ऐसी वाहन टेलीमैटिक्स प्रदान करते हैं जो ऑपरेटर को अधिकतम संतुष्टि प्रदान करता है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार समय-समय पर ईवी के उपयोग पर जोर देती है और भारत में ज्यादा स्वच्छ वाहनों को बढ़ावा दे रही है। लेकिन देश में ईवी सेगमेंट को गति देने के लिए एकीकृत नीति बनाने की आवश्यकता है। भारत के पास दुनिया के सबसे बड़े ईवी बाजारों में शुमार होने की क्षमता है।
 
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक अनुकूल इको-सिस्टम बनाने की दिशा में उठाया गया हर व्यवस्थित कदम यह सुनिश्चित करेगा कि भारत इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मोर्चे पर तरक्की करे।
ये भी पढ़ें
Velentine Day से बाजार में आएगा Real Me का किफायती स्मार्टफोन सी 3, जानिए क्या है दाम