गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. शनि के घर में शुक्र का गोचर, 4 राशियों को कर देगा मालामाल
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2024 (14:05 IST)

शनि के घर में शुक्र का गोचर, 4 राशियों को कर देगा मालामाल

Transit of Venus in Aquarius| शनि के घर में शुक्र का गोचर, 4 राशियों को कर देगा मालामाल
Transit of Venus in Aquarius: शुक्र ग्रह शनि की राशि कुंभ में 7 मार्च 2024 की सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर गोचर करेगा। शनि और शुक्र की आपसी मित्रता के चलते 4 राशियों को इस गोचर से बड़ा फायदा होने की संभावना है। आओ जानते हैं कि कहीं आपकी राशि में तो नहीं है इसमें शामिल।
मेष राशि : आपकी कुंडली में दूसरे और सातवें भाव के स्वामी शुक्र का गोचर ग्यारहवें भाव में होगा। नौकरी में वेतनवृद्धि के योग प्रबल है। पदोन्नति भी होने की संभावना है। अचानक से धनप्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। व्यापार में मेहनत का फल मिलेगा। 
वृषभ राशि : आपकी कुंडली के पहले और छठे भाव के स्वामी शुक्र का दसवें भाव में गोचर होने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र में उन्नति तय है। मान सम्मान में वृद्धि होगी। नौकरी और व्यापार में भाग्य का पूरा पूरा साथ मिलेगा। वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं।
मिथुन राशि : आपकी कुंडली के पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र का नौवें भाव में गोचर हो रहा है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आय के नए सोर्स प्रारंभ होंगे और आपके प्रयासों का फल मिलेगा। भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। धर्म कर्म और दान पुण्य के कार्य करते रहें। 
 
मकर राशि : आपकी कुंडली के पांचवें और दसवें भाव के स्वामी शुक्र का दूसरे भाव में गोचर होगा। आपकी बचत में वृद्धि होगी। नौकरी में वेतनवृद्धि के साथ ही पदोन्नति की संभावन प्रबल है। आपकी वाणी में मधुरता आएगी जिसके चलते संबंधों में सुधार होगा और मान सम्मान में वृद्धि होगी।