मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Mangal kumbh rashi me gochar fal
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 2 मार्च 2024 (12:05 IST)

मंगल का शनि की राशि कुंभ में गोचर, 6 राशियां करियर को लेकर रहें सतर्क

मंगल का कुंभ राशि में गोचर फल, 6 राशियों को मिलेगी नौकरी में चुनौती

Mangal kumbh rashi me gochar
Mangal kumbh rashi me gochar 2024: 15 मार्च 2024 की शाम 05 बजर 42 मिनट पर मंगल ग्रह शनिदेव की कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शनि की राशि में मंगल बली हो जाते हैं जिसके चलते सभी 12 राशियों पर इनका प्रभाव बहुत तेज रहता है। मंगल साहस, पराक्रम, क्रोध और मान सम्मान को बढ़ाने वाला ग्रह है। इस बार कुंभ राशि में गोचर के चलते मंगल 6 राशियों के लिए नौकरी या करियर में उतार-चढ़ाव वाला समय दिखा सकता है।
1. मेष राशि : आपकी राशि के स्वामी मंगल है और शनि की राशि में मंगल का गोचर आपके करियर और नौकरी में उतार-चढ़ाव को जन्म देगा। आपके दिमाग में इसको लेकर चिंता बढ़ सकती है। आपकी जरा सी भी गलती आप पर भारी पड़ सकती है। इसलिए मंगल के कुंभ में गोचर तक सतर्क रहें। वरिष्ठों से पंगा न लें।  व्‍यापारियों को भी इस समय मिलेजुले परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
 
2. वृषभ राशि : आपकी राशि का स्वामी शुक्र है और मंगल का कुंभ में गोचर आपके लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको सतर्कता और संयम के साथ ही बुद्धिमत्ता से काम लेना होगा अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। नौकरी बदलने का विचार त्याग दें, क्योंकि दूसरी नौकरी मिलना अभी आसान नहीं होगा।
3. कर्क राशि : आपकी राशि के स्वामी चंद्र हैं और कुंभ में मंगल का प्रभाव मिलेजुले परिणाम देगा। नौकरीपेशा जातकों के मन में बैचेनी रहेगी। हालांकि आपको मनचाहे परिणाम के लिए अभी इंतजार करना होगा। पदोन्‍नति या वेतन में वृद्धि को लेकर अभी नहीं सोचे और बस काम पर ध्यान दें। वरिष्ठों और सहकर्मियों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं। व्यापारी हैं तो निराशा हाथ लग सकती है। 
 
4. सिंह राशि : आपकी राशि के स्वामी सूर्य देव हैं और कुंभ में मंगल का गोचर नौकरी में चुनौतियां खड़ी करेगा। उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों से विवाद करने से बचें। मान सम्मान में कमी आ सकती है। व्यापारियों को लेनदेन में सतर्कता बरतने की जरूरत है। 
5. तुला राशि : आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं और कुंभ मे मंगल का गोचर नौकरी और करियर में आपको असंतोष महसूस कराएगा, काम का बोझ बढ़ जागा जिसके कारण आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। अभी यह समय संयम और धैर्य से काम लेने का है।
 
6. वृश्चिक राशि : आपका राशि स्वामी भी मंगल है। आपको नौकरी में अभी सतर्कता और धैर्य से काम लेने की जरूरत है। पदोन्नति या वेतनवृद्धि को लेकर बहस या विवाद न करें। जो भी करना है 1 माह बाद करना। सेहत का भी ध्यान रखना होगा।
Mangal kumbh rashi
Mangal kumbh rashi
 
ये भी पढ़ें
सूर्यदेव के पूजन का दिन भानु सप्तमी, जानें क्यों रखते हैं व्रत?