• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Budh ka vakri gochar fal 2024 in singh rashi
Written By WD Feature Desk
Last Modified: सोमवार, 5 अगस्त 2024 (15:55 IST)

Vakri budh gochar : बुध ग्रह की वक्री चाल से होगा 4 राशियों का हाल बेहाल, 3 हो जाएंगी मालामाल

Vakri budh gochar : बुध ग्रह की वक्री चाल से होगा 4 राशियों का हाल बेहाल, 3 हो जाएंगी मालामाल - Budh ka vakri gochar fal 2024 in singh rashi
Mercury retrograde transit 2024: कारोबार, नौकरी और वाणी से संबंधित कार्यों में उन्नति दिलाने वाले बुध ग्रह का आज 5 अगस्त 2024 सोमवार के दिन सुबह 09:44 मिनट पर सिंह राशि में वक्री गोचर हुआ है। बुध ग्रह के वक्री होने से 4 राशियों को सतर्कता से रहना होगा और अन्य 3 राशियों के भाग्य खुलने वाले हैं। ALSO READ: Budh gochar 2024 : बुध ग्रह का सिंह राशि में गोचर, इन 5 राशियों को नौकरी और व्यापार में मिलेगा लाभ
 
1. मेष राशि : आपकी राशि पर इस वक्री गोचर का नकारात्मक असर पड़ेगा। यह आपके पांचवें भाव में वक्री हुआ है। आपको परिवार, संबंध और संतान को लेकर परेशानी खड़ी हो सकती है। करियर, नौकरी और व्यापार में भी यह अच्छे परिणाम नहीं देगा। इसलिए जब तक बुध का गोचर इस राशि में रहेगा तब तक सतर्कता से काम लें।
 
2. वृषभ राशि : आपकी कुंडली के चौथे भाव में बुध का गोचर माता, घरेलू जीवन, घर, वाहन, संपत्ति, करियर, नौकरी और कारोबार आदि पर नकारात्मक असर डालेगा। माता की सेहत का ध्यान रखना होगा। सुख और सुविधाओं में कमी आएगी। कार्यक्षेत्र में वाद विवाद से बचें। वाहन चलाते वक्त सावधानी रखें। वाणी में संयम रखें।ALSO READ: Mangal Gochar: मंगल का शुक्र के नक्षत्र में होगा गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगी नौकरी में वेतनवृद्धि
 
3. मिथुन राशि : आपकी कुंडली के तीसरे भाव में वक्री हुआ है। इसके चलते सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। घर का वातावरण अशांत रह सकता है। भाई बहनों से विवाद से बचकर रहें। घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहन खराब हो सकते हैं। खर्चे बढ़ सकते हैं। करियर, लेखन और नौकरी में परेशानी खड़ी हो सकती है।ALSO READ: Budh uday 2024: बुध के उदय से इन 3 राशियों की लगेगी लॉटरी
 
4. कन्या राशि : आपकी कुंडली के बारहवें भाव में बुध वक्री हए हैं। सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। करियर को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। किसी भी कागज पर साइन करते वक्त सतर्क रहें। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले परेशान कर सकते हैं। नौकरी और कारोबार में सतर्कता से काम लें और घर परिवार पर विशेष ध्यान दें। 
 
तीन राशियों को होगा लाभ:- 
 
कर्क राशि- आपके लिए बुध का वक्री होना शुभ है। यह आपके कारोबरा को ऊंचाइयों पर ले जाएगा। नौकरी में तरक्की देगा। धन के मामले में आपकी कमाई अच्छी होगी और आप इस दौरान बचत करने में सफल होंगे। जीनसाथी के साथ मधुरता बढ़ेगी। लंबी यात्रा के योग हैं। संतान सुख मिलेगा। 
 
वृश्चिक राशि- आपकी राशि के लिए बुध का वक्री गोचर शानदार रहने वाला है। आपका काम में मन लगेगा। नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि होगी। कारोबार में नए समझौतों से लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति पहले की अपक्षे मजबूत होगी। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।ALSO READ: Mangal Gochar: मंगल का शुक्र के नक्षत्र में होगा गोचर, इन 3 राशियों को मिलेगी नौकरी में वेतनवृद्धि
 
धनु राशि- आपकी राशि के लिए बुध का वक्री होना बहुत ही शुभ है। यह हर कार्य में सफलता दिलाएगा। इस दौरान आपको लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। जीवन में खुशियां आएगी और आप अपने धन की बचत कर पाएंगे। आपके लिए यह समय शुभ और भाग्यशाली है।
ये भी पढ़ें
Sindhara Dooj 2024: सिंधारा दूज पर कैसे करें पूजन, जानें महत्व और विधि