बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Mercury Rising in Gemini 2024
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2024 (16:19 IST)

Budh uday 2024: बुध के उदय से इन 3 राशियों की लगेगी लॉटरी

Budh uday 2024: बुध के उदय से इन 3 राशियों की लगेगी लॉटरी - Mercury Rising in Gemini 2024
Budh uday 2024: 27 जून को 04 बजकर 22 मिनट पर बुध ग्रह मिथुन राशि में उदित हो गए हैं, जिसके चलते इस दौरान भद्र राजयोग बना है। इस योग से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। जानिए कि कहीं आपकी राशि तो नहीं है इसमें शामिल।ALSO READ: Budh Gochar : बुध का मिथुन राशि में गोचर, 4 राशियों को मिलेगा नौकरी में प्रमोशन
 
वृषभ राशि : आपकी राशि के दूसरे भाव में बुध का उदय हुआ है। अचानक से धन लाभ होने की संभावना प्रबल है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा और मजबूत होगी। आपकी वाणी का प्रभाव बढ़ जाएगा। नया मकान खरीदने के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति के प्रबल योग हैं। मीडिया और मॉडलिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी लाभ होगा। व्यापारी हैं तो व्यापार का विस्तार होगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
 
मिथुन राशि : आपकी राशि के प्रथम भाव में बुध का उदय आपके व्यक्तित्व को चार चांद लगा देगा जो कि सफलता का कारण बनेगा। हर कार्य में आप सफल होंगे और भूमि, भवन या वाहन खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं। आप धन की बचत करने में सफल होंगे और आमदनी के नए सोर्स भी बढ़ेंगे। नौकरीपेशा हैं तो आपकी कड़ी मेहनत सफल होगी। व्यापारी हैं तो योजनाएं सफल होगी। विवाहित हैं तो रिश्‍ते और मजबूत होंगे।
 
कन्या राशि : आपकी राशि के 10वें भाव में बुध का उदय गोचर बहुत अनुकूल रहने वाला है। नौकरीपेशा हैं तो मनचाही तरक्की मिलेगी। अचानक से धन लाभ होगा। व्यापारी हैं तो दोगुना धन लाभ होगा। आपको अपने हर काम में अपने परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ लंबी यात्रा के योग है। वाहन खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अगला कुंभ मेला कब और कहां लगेगा?