बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. नवग्रह
  4. Budh ka meen rashi me marriage gochar
Written By WD Feature Desk
Last Modified: बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (15:24 IST)

Budh margi: बुध के मार्गी होने पर इन राशियों की नौकरी में होगा प्रमोशन

Budh grah Mercury
Mercury transit in pisces 2024: बुध ग्रह 25 अप्रैल 2024 की शाम 05 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में वक्री से मार्गी हो रहे हैं। बुध के बृहस्पति की राशि में मार्गी होने से 5 राशियों को करियर, नौकरी और व्यापार में मिलेगा फायदा। आओ जानते हैं कि कहीं इनमें से आपकी राशि तो नहीं है। यदि है तो आपको इस मौके का फायदा उठाकर अपने प्रयासों को बढ़ा देना चाहिए।
1. वृषभ राशि : आपकी राशि में बुध का मार्गी गोचर करियर और नौकरी के क्षेत्र में नए अवसर देगा। विदेश जाने के योग भी बन रहे हैं। नई जिम्मेदारी के साथ पदोन्नति होने की संभावना प्रबल है। यह समय आपके लिए बहुत ही ज्‍यादा भाग्‍यशाली सिद्ध होगा। 
 
2. मिथुन राशि : आपके लिए बुध का मार्गी गोचर नौकरी में सकारात्मक परिणाम देगा। आपको नौकरी के कार्य में नए अवसर प्राप्‍त होंगे। करियर में नई संभावनाओं को छूएंगे। आपकी पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। विदेश से लाभ और अवसर की संभावना है। 
 
3. कर्क राशि : आपके लिए नौकरी में वेतनवृद्धि के साथ ट्रांसफर के योग भी बन रहे हैं। यह भी हो सकता है कि कार्य को लेकर कोई लंबी यात्रा करना पड़े। नौकरीपेशा जातकों को विदेश से भी सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। आपको सोच समझकर निर्णय लेना है। मेहनत सफल होगी।
4. मकर राशि : कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के चलते आप संतुष्ट रहेंगे। उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।  
 
5. मीन राशि : करियर और नौकरी में मनचाहा परिणाम प्राप्त करेंगे। आपकी योजनाएं सफल होगी। पदोन्नति और वेतनवृद्धि का सोचकर नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो बदल सकते हैं। हालांकि वर्तमान नौकरी में ही काम में आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण की वजह से आपके लिए पदोन्‍नति या वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। बस थोड़ा अपने प्रयासों को बढ़ाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
1 मई 2024 से बदल जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत, लक्ष्मी और सुख की वर्षा होगी