बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Budh ka vakri gochar 2024 fal
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (15:58 IST)

बुध का मेष राशि में वक्री गोचर, 3 राशियों के लिए गोल्डन टाइम, 3 राशियों को रहना होगा संभलकर

Budh grah ka mesh rashi me gochar 2024
Mercury transit 2024: बुध ग्रह ने 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री चाल चलना प्रारंभ किया है। बुध ग्रह ने 26 मार्च को मेष राशि में प्रवेश किया था और अब वे इसी राशि में वक्री गोचर कर रहे हैं। बुध का इस गोचर से 3 राशियों को मिलेगा महालाभ। 
3 राशियों के लिए गोल्डन टाइम
1. सिंह राशि : आपकी कुंडली के दूसरे भाव और एकादश भाव के स्वामी बुध का वक्री गोचर नवम भाव में हुआ है। कार्यक्षेत्र में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। लंबी यात्रा के योग भी बनेंगे। आपकी योजनाएं सफल होगी। पैतृक संपत्ति से लाभ होगा।
 
2. कुंभ राशि : आपके लिए बुध का वक्री गोचर कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आया है। नौकरी या व्यापार में अचानक से बड़ी सफलता मिलेगी। मनचाहा काम मिलने से आप खुश होंगे। व्यापारियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
 
3. मीन राशि : बुध का वक्री होना आपके जीवनसाथी या लव पार्टनर के साथ आपके गोल्डन टाइम का शुरु होना है। आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, जिससे नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। आपकी कोई मनोकामना पूरी होने की संभावना प्रबल है।
Budh grah Mercury
Budh grah Mercury
3 राशियों को रहना होगा संभलकर
1. मेष राशि : आपकी कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं बुध का प्रथम भाव में वक्री गोचर से आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में परेशानी के साथ ही अवसर भी प्राप्त होंगे। अचानक धन हानि के संकेत मिल रहे हैं। इसलिए सोच समझकर काम करें।
 
2. वृषभ राशि : आपके लिए बुध का वक्री होना फिजूल के खर्चे बढ़ा देगा, जिसके चलते आ​र्थिक स्थिति कमजोर होगी। इससे मानसिक तनाव होगा जो परिवार पर असर डाल सकता है। इसलिए संयम से काम लें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। किसी भी कार्य में लापरवाही न बरतें।
3. कर्क राशि : आपकी कुंडली के द्वादश भाव और तृतीय भाव के स्वामी बुध का दशम भाव में वक्री गोचर हुआ है आपके लिए बुध की उल्टी चाल का मतलब है नौकरी या व्यापार में कुछ उल्टा पुल्टा होना। संयम से काम लें और समस्या के हल पर ध्यान दें। किसी से भी उधार न तो लें और न दें। 24 दिनों के लिए सतर्कता से काम लें। 
ये भी पढ़ें
Vastu Tips : टी-प्वाइंट पर बने मकान से होंगे 5 नुकसान