शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. Totka for Billionaire arabpati
Written By

बस दूध से भरा एक गिलास रखें सिरहाने, फिर देखें कौन रोक सकता है आपको अरबपति होने से

बस दूध से भरा एक गिलास रखें सिरहाने, फिर देखें कौन रोक सकता है आपको अरबपति होने से - Totka for Billionaire arabpati
यह एक तांत्रिक उपाय है, जिसे आप रविवार के दिन आज़माकर अपार धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य और संपन्नता को पा सकते हैं। 
   
रविवार को सोते समय एक गिलास में दूध भरें, और दूध से भरे इस गिलास को, सिरहाने रखकर सो जाएं 
 
गिलास रखते वक्त सावधानी रखें, ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए।  
         
सुबह उठकर, नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं,इसके बाद इस दूध को ले जाकर,किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। 
 
प्रत्येक रविवार ये टोटका दोहराएं,आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी, अगर नकरात्मक शक्तियां हुई, तो उनका असर खत्म होगा और समस्त कार्यों में सफलता मिलेगी। विशेषकर धनवान होने केलिए इसे अत्यंत असरकारी टोटका माना गया है।