रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अन्य त्योहार
  4. bhairav Ashtami Upay
Written By

29 नवंबर को है काल भैरव अष्टमी, 5 नींबू के इस तांत्रिक उपाय से भाग जाएगी हर बाधा, पढ़ें और भी उपाय

29 नवंबर को है काल भैरव अष्टमी, 5 नींबू के इस तांत्रिक उपाय से भाग जाएगी हर बाधा, पढ़ें और भी उपाय - bhairav Ashtami Upay
शिवपुराण के अनुसार शिवजी का एक महत्वपूर्ण अवतार है भैरव। भैरव भगवान की कृपा से बड़ी से बड़ी बाधा दूर हो सकती है। तंत्र शास्त्र में भैरव नाथ की पूजा विशेष रूप से की जाती है। तंत्र में बताए गए उपायों से धन संबंधी परेशानियां से छुटकारा मिल सकता है। 29 नवंबर को काल भैरव अष्टमी है। भैरव बाबा के कुछ खास तांत्रिक उपाय...
 
पहला उपाय
 
लगातार पांच गुरुवार तक भैरवजी को पांच नींबू चढ़ाएं और परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें। ध्यान रखें यह उपाय बिना बाधा के करना है। पांच गुरुवार लगातार करें।
 
दूसरा उपाय
 
बुधवार को सवा किलो जलेबी भैरव नाथ को चढ़ाएं। इसके बाद ये जलेबी कुत्तों को खिला दें। इससे कुंडली के सभी ग्रह दूर हो सकते हैं।
 
तीसरा उपाय
 
हर रविवार अपने शहर के रेल्वे स्टेशन पर जाकर किसी बीमार या गरीब को धन और खाने की चीजों का दान करें। इससे बड़ी-बड़ी परेशानियां दूर हो सकती हैं।
 
चौथा उपाय
 
बुधवार को सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काली उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरव भगवान के मंदिर में चढ़ा दें। भगवान से अपनी मनोकामना कहें। इससे आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।

यह सभी उपाय या तो भैरव अष्टमी के दिन करना शुभ है या फिर दिए गए दिन के अनुसार करें। 
ये भी पढ़ें
घर से निकलने से पहले बस यह 3 काम करें और फिर देखिए दिन कैसे शांति से गुजरता है, हर काम फटाफट होंगे