मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. rahu ka rashi parivartan 7 march

राहु-केतु के प्रकोप से 100 प्रतिशत बचाता है यह उपाय

राहु-केतु के प्रकोप से 100 प्रतिशत बचाता है यह उपाय - rahu ka rashi parivartan 7 march
राहु की शांति का सबसे सटीक उपाय
 
राहु के राशि परिवर्तन का या कुंडली में बैठे राहु का जिन लोगों पर नकारात्मक असर पड़ता है उनके लिए यह उपाय अचूक है। राहु-केतु के भयानक प्रतिकूल प्रभाव से 100 प्रतिशत बचाएगा यह उपाय.. 
 
 
1-किसी शनिवार की रात में  काले कपड़े में बराबर मात्रा में काला तिल,काली खड़ी उड़द, चेहरा देखने वाला शीशा तथा बिना पत्ते की 5 मुली लें। 
 
काले कपड़े को बिछा कर उसमें बारी-बारी तिल,उड़द,शीशे में  चेहरा देखकर उसे भी उलटा कपड़े पर रखें। 
 
 अब 5 मुली रखकर कपड़े की पोटली बना कर सिर से 7 बार उल्टा उतारें। 
 
 किसी शनि मंदिर के पुजारी को संकल्पित दान कर पीपल वृक्ष पर दीपक प्रज्ज्वलित करें। 
 
यह उपाय सिर्फ एक बार ही करना है। 
 
दूसरा उपाय है : असली सफ़ेद चंदन माला में लग्नेश और सप्तमेश की राशि संख्या के नंबर का असली रुद्राक्ष तथा असली सुलेमानी हक़ीक का लॉकेट बनवाकर तत्काल प्रभाव से धारण कर लें। 
ये भी पढ़ें
11 शुभ फूल जिनसे भगवान शिव होते हैं इतने प्रसन्न कि देते हैं अपार धन, संपदा और सफलता का वरदान