रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की दूसरी बड़ी कंपनी
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज सतत मूल्य संवर्धन करने वाली दुनिया की 10 बड़ी कंपनियों में दूसरे पायदान पर है। ये वो कंपनियाँ हैं, जिन्होंने पिछले एक दशक में सबसे अधिक शेयरधारक मूल्य का संवर्धन किया है।वैश्विक प्रबंधकीय सलाहकार कंपनी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) द्वारा तैयार सूची में ब्राजील की खनन और सामग्री बनाने वाली अग्रणी कंपनी वाले 2000-2009 की अवधि में सर्वाधिक मूल्य संवर्धन करने वाली कंपनी रही।बीसीजी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि महामंदी का एक प्रभाव यह रहा है कि इससे तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर देशों की कुछ कंपनियाँ शेयरधारक मूल्य बढ़ाने के मामले में तेजी से आगे बढ़ी। सूची में कम से कम 35 अरब डॉलर के बाजार पूँजीकरण वाली बड़ी वैश्विक कंपनियों को शामिल किया है जो पिछले एक दशक में सतत रूप से मूल्य संवर्धन करने में सफल रही हैं।रिपोर्ट में उद्योगवार उन कंपनियों की सूची भी तैयार की गई है, जिन्होंने 2005 से 2009 के बीच अपने शेयरधारकों के लिए सर्वाधिक मूल्य संवर्धन किया। रिपोर्ट में पाँच साल की अवधि में 14 बड़े उद्योगों के 712 कंपनियों का ‘टोटल शेयर होल्डर रिटर्न (टीएसआर) का विस्तृत विश्लेषण किया गया है।सूची में शामिल 142 कंपनियों में से 81 विकासशील देशों से जुड़ी हुई हैं। 712 कंपनियों में शीर्ष 10 कंपनियाँ एशिया से हैं। यह बताता है कि किस प्रकार उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश तेजी से विकास के रास्ते पर अग्रसर हैं। इन 10 में से पाँच चीन में, दो हाँगकाँग में और भारत, इंडानेशिया और दक्षिण कोरिया तीनों में एक-एक कंपनियाँ सूचीबद्ध हैं। इसी प्रकार, मूल्य संवर्धन के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों, जिनका बाजार पूँजीकरण 35 अरब डॉलर से अधिक है, में सात ब्राजील, हाँगकाँग, भारत, मैक्सिको और दक्षिण कोरिया जैसे विकासशील देशों में सूचीबद्ध हैं। (भाषा)