Akshaya Tritiya Vastu Upay : अक्षय तृतीया पर वास्तु की यह 10 चीजें लाएं घर, मां लक्ष्मी को रोकने का फिर नहीं मिलेगा अवसर
अक्षय तृतीया के दिन अगर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर लिया जाए तो साल भर आर्थिक तंगी नहीं रहती है। अगर वास्तु की इन 10 में से कोई एक चीज भी ले कर आ सकें तो वर्ष भर सुख, संपन्नता बनी रहती है, घर के वास्तु दोष खत्म होते हैं, सफलता मिलने लगती है।
1.चरण पादुका : इस दिन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें। क्योंकि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां अभाव नहीं रहता है।
2.कौड़ियां : किसी जमाने में कौड़ियों से चीजें खरीदी और बेची जाती थी और अब इसे कोई पूछता नहीं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है। इनका प्रयोग तंत्र मंत्र में भी होता है। इसका कारण यह है कि देवी लक्ष्मी के समान ही कौड़ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं। नियमित केसर और हल्दी से इसकी पूजा देवी लक्ष्मी के साथ करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है, ऐसी मान्यता है।
3. एकाक्षी नारियल : प्रकृति में आमतौर पर तीन आंखों वाले नारियल मिलते हैं। लेकिन हजारों में कभी-कभी ऐसा नारियल भी मिल जाता है जिसकी एक आंख होती है। इस नारियल लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल घर में पूजा स्थान में स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
4. पारद की लक्ष्मी देवी: धन की देवी को अपने घर में लाना चाहते हैं, उन्हें अपने घर में रोकना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के दिन पारद की लक्ष्मी देवी या अन्य कोई भी शुभ सामग्री घर लाएं और नियमित इनकी पूजा करें। शास्त्रों में बताया गया है कि पारद की देवी लक्ष्मी की प्रतिमा जहां होती है वहां कभी अभाव नहीं रहता है।
5. कछुआ : स्फटिक का बना कछुआ लाएं।
6. श्री यंत्र : अक्षय तृतीया के दिन घर में श्री यंत्र की स्थापना भी धन की परेशानी दूर करने के लिए कारगर माना गया है।
7. घंटी : चांदी की मधुर ध्वनि करने वाली घंटी भी इस दिन लाने से घर में मिठास बनी रहती है।
8. शंख : लक्ष्मी के हाथ में स्थित दक्षिणवर्ती शंख भी धनदायक माना गया है। आप इसे अक्षय तृतीया पर घर ला सकते हैं।
9. बांसुरी: इस दिन बांसुरी लाने से भी घर में आर्थिक समृद्धि आती है।
10. मिट्टी की सामग्री : मिट्टी के बने सजावटी या पूजा संबंधी या उपयोगी सामान घर में लाने से भी घर की नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।