Akshaya Tritiya Upay : इस अक्षय तृतीया पर महंगा सोना नहीं खरीद सकते हैं तो बस 5 रुपए की ये 5 चीजें ले आएं
अक्षय तृतीया को सर्वसिद्ध मुहूर्त माना गया है। जिस तरह दीपावली के दिन लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है उसी तरह अक्षय तृतीया को भी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उपाय किए जा सकते हैं शुभ फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि इससे साल भर आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।
अगर आप लाखों का सोना नहीं खरीद सकते हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है। आप मात्र 5 रुपए की चीज घर में लाकर भी शुभता प्राप्त कर सकते हैं।
1. मिट्टी का दीपक : मिट्टी की महत्ता सोने के बराबर है। अगर सोने की खरीदी न कर सके तो मिट्टी का कोई भी पात्र या मिट्टी का एक छोटा दीपक भी अक्षय तृतीया के दिन घर में शुभता ला सकता है।
2. मौसमी फल : अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में मौसम के रसीले फल खरीदना भी शुभ होता है। आप कम से कम कीमत में अच्छे फल खरीद सकते हैं।
3. कपास : अक्षय तृतीया पर 5 रुपए की कपास यानी रुई भी खरीदी जा सकती है।
4. नमक : अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक घर में लाना शुभ माना जाता है। लेकिन इस नमक का सेवन कतई न करें।
5. पीली सरसो : मुट्ठी भर पीली सरसो खरीद कर घर में लाने से मां लक्ष्मी का आशीष मिलता है।