सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अक्षय तृतीया
  4. akshaya tritiya 2019 Dhan ke upay
Written By

अक्षय तृतीया पर घर की स्त्री करेगी यह 10 उपाय, तो धन-धान्य से भरा रहेगा भंडार

अक्षय तृतीया पर घर की स्त्री करेगी यह 10 उपाय, तो धन-धान्य से भरा रहेगा भंडार - akshaya tritiya 2019 Dhan ke upay
अक्षय तृतीया पर कई तरह के शुभ उपाय आजमाए जाते हैं। यहां हम लाए हैं ऐसे 10 उपाय जो सिर्फ घर की स्त्री अपनी सुविधा और साधन के अनुसार करें तो घर में अपार सुख, सौभाग्य,अथाह धन और संपत्ति का आगमन होता है। 
 
1.मां लक्ष्मी की मूर्ति पर अक्षय तृतीया के दिन सुहाग का सामान अर्पण करें। 
 
2.अक्षय तृतीया के दिन घर के मंदिर में ही मां लक्ष्मी के पास 11 गोमती चक्र रखें।  
 
3.मां लक्ष्मी जी के चांदी के चरण पादुका मंदिर में लाकर रखें। अखंड दीपक लगाएं। 
 
4.दक्षिणावर्ती शंख में पानी भरकर भगवान विष्णु जी का अभिषेक करें इसके साथ ही दूध,दही भी अर्पण करें।
 
5. गरीबों को पात्र, अन्न, धन, वस्त्र आदि दान करें।
 
6.मां लक्ष्मी को चावलों की खीर बनाकर उनका भोग लगाएं। 
 
7.मां लक्ष्मी का श्री यंत्र घर में लाकर रखें।  
 
8.चांदी का ठोस हाथी लाकर उसे केशर चढ़ाएं। 
 
9.लाख की लाल, पीली, हरी और नीली चू‍ड़ियां हाथों में पहनें। 
 
10. चांदी की बिछिया की पूजा कर ननद या भाभी को भेंट करें। 
ये भी पढ़ें
Akshaya Tritiya 2019 Shubh Muhurat : अक्षय तृतीया के सबसे उत्तम चौघड़िया मुहूर्त यहां मिलेंगे