गुरुवार, 19 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. नायिका स्पेशल
  4. Indian Women Athlete Winners in Olympic Games
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (18:23 IST)

ये हैं ओलंपिक में भारत की ‘लेडी लक’। इन महिला खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों में बढ़ाया देश का गौरव

विश्व में भारत का सर ऊंचा करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी और उनकी उपलब्धियां

Indian Women Athlete Winners in Olympic Games:
Indian Women Athlete Winners in Olympic Games:

Indian Women Athlete Winners in Olympic Games: पिछले कुछ दशकों में भारत ने ओलंपिक में शानदार सफलता हासिल की है और भारतीय महिला एथलीटों ने भी इस सबसे बड़े स्तर की प्रतियोगिता में देश को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

24 ओलंपिक खेलों में भारतीय एथलीटों ने अब तक 35 पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाया है । इनमें से 8 पदक 7 महिला एथलीटों ने अपने नाम किए हैं। ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से महिला एथलिट कई सालों से हिस्सा लेती आ रही हैं। साथ ही वैश्विक पटल पर भारतीय महिला एथलिटों ने खेलों के इस महाआयोजन में राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है।

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक खेलों में भारत की ओर से किन महिला एथलिटों ने मेडल जीते हैं? आज इस आलेख में हम आपको ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली महिला एथलिटों के बारे में बता रहे हैं।ALSO READ: क्या मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में मिली सफलता के बाद शोहरत को संभाल पाएंगी?

ओलंपिक में पहला मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी
भारत की ओर से महिला वर्ग में ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी थीं। उन्होंने साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में भारतोल्लन श्रेणी में कांस्य पदक जीता था।

अब तक मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी
महिला वर्ग में ओलंपिक में अभी तक कुल 8 महिलाओं ने भारत के लिए पदक जीते हैं। इनमें कर्णम मल्लेश्वरी, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, साक्षी मलिक, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन और मनु भाकर के नाम शामिल हैं।

Female Indian Athletes in Olympic
Female Indian Athletes in Olympic


सिल्वर मेडल जीतने वाली खिलाड़ी
ओलंपिक में भारत के लिए अभी तक एक महिला खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है। महिला पीवी सिंधू ने 2016 में रियो डी जेनेरियों में आयोजित ओलंपिक खेलों में बैटमिंटन में रजत पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था। सिंधु दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला और भारत की दूसरी एथलीट हैं।

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में रच दिया इतिहास
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने दोहरे पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह शूटिंग खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में दो मेडल जीते हैं। इसके साथ ही वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें
मेरा सपना दुःस्वप्न में बदल गया, अन्याय ने मुझे क्रोध और उदासी से भर दिया, निशांत देव ने कहा